चाकू से हुआ डेरेक पर हमला
शुक्रवार को डेरेक पर जानलेवा हमला हुआ। जेल के एक अन्य कैदी ने डेरेक को चाकू मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। हालांकि इस घटना को किसने अंजाम दिया, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
खतरे से बाहर
सूत्रों के अनुसार डेरेक पर हमले के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसके ज़िंदा बचने की पूरी उम्मीद है।
किस वजह से मिली थी सज़ा?
डेरेक ने 25 मई, 2020 को जॉर्ज को बिना किसी गंभीर आरोप के गिरफ्तार कर लिया था। जॉर्ज ने इसका विरोध नहीं किया था, पर फिर भी डेरेक ने उसे सड़क पर उल्टा पेट के बल लिटाकर उसकी गर्दन पर अपना घुटना रखकर उसे दबाया। डेरेक ने 9 मिनट से ज़्यादा देर तक अपना घुटना जॉर्ज की गर्दन पर रखा। इस दौरान उसके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशा देखते रहे और 2 अन्य पुलिसकर्मियों ने जार्ज की पीठ पर अपना घुटना रखा हुआ था। जॉर्ज ने कई बार डेरेक से उसकी गर्दन से घुटना हटाने की विनती भी की और गिड़गिड़ाया कि वह सांस नहीं ले पा रहा है, पर डेरेक टस से मस नहीं हुआ। करीब 7 मिनट बाद ही जॉर्ज की नस चलनी बंद हो गई थी पर फिर भी डेरेक ने 2 और मिनट अपना घुटना उसकी गर्दन से नहीं हटाया।
दरअसल डेरेक ने जॉर्ज के साथ ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वह अश्वेत था। ऐसे में नस्लवाद के कारण की गई इस हत्या के कारण पूरे अमेरिका में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए और डेरेक को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग हुई।