scriptSouth Africa: पुल से टकरा कर गैस टैंकर बना आग का गोला, कई की मौत, राह चलते लोग झुलसे | Gas Tanker Explodes In South Africa's Boksburg Multiple Fatalities | Patrika News
विदेश

South Africa: पुल से टकरा कर गैस टैंकर बना आग का गोला, कई की मौत, राह चलते लोग झुलसे

Gas Tanker Explodes Boksburg, South Africa : दक्षिण अफ्रीका के बोक्सबर्ग में ओआर टैंबो अस्पताल (OR Tambo Hospital) के पास एलपी गैस से लदा एक टैंकर (LP Gas Tanker) पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुल से टकराते हुए टैंकर आग (Fire) का गोला बन गया।

Dec 24, 2022 / 01:42 pm

Amit Purohit

south_africa_fire.gif

Gas Tanker Explodes In South Africa’s Boksburg

शनिवार की सुबह घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं। अस्पताल में झुलसे हुए मरीज पहुंच रहे हैं। हर तरफ अफरातफरी मची हुई है। जोहान्सबर्ग के दक्षिण में बोक्सबर्ग क्षेत्र की रेलवे स्ट्रीट में आपातकालीन सेवा एजेंसियों के साथ पैरामेडिक्स बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
झुलसे हुए लोग दिखे भागते
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोगों को गंभीर रूप से झुलसे हुए घूमते देखा गया। उनके कपड़े पूरी तरह जल गए। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और कई मौतें हुई हैं। अभी वास्तविक आंकड़ा सामने नहीं आया है।
https://twitter.com/TaSongzzz/status/1606548027954630657?ref_src=twsrc%5Etfw
चालक की जबरदस्ती से लगी आग
अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि चालक द्वारा ऊंचाई वाले टैंकर को बोक्सबर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक पुल के नीचे से निकालने की जिद के बाद यह त्रासदी सामने आई। चालक ट्रक को जबरन पार कराने का प्रयास कर रहा था, तभी चिंगारी के कारण पुल पुल से टकरा गया। इसके बाद गैस में आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप एक घातक विस्फोट हुआ।
https://twitter.com/TrafficSA/status/1606529815644889089?ref_src=twsrc%5Etfw
धमाके से अस्पताल हुआ क्षतिग्रस्त
ओआर टैम्बो अस्पताल के अंदर के दृश्य विस्फोट के विनाशकारी परिणाम दिखा रहे हैं। वार्डों से में मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों में से किसी के इस विस्फोट से घायल होने की सूचना नहीं है।

Hindi News / World / South Africa: पुल से टकरा कर गैस टैंकर बना आग का गोला, कई की मौत, राह चलते लोग झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो