पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित दावत में परोसा गया शाकाहारी भोजन
पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति से राष्ट्रपति निवास पर मिले। दोनों देशों के लीडर्स ने भारत और यूएई के संबंधों में मज़बूती लाने के साथ ही दूसरे कई अहम विषयों पर बातचीत की। पीएम मोदी के सम्मान में यूएई के राष्ट्रपति ने शानदार दावत का आयोजन भी किया। इस दावत की खास बात यह रही कि इसमें सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा गया।
दावत का मेन्यू
आइए नज़र डालते हैं पीएम मोदी के लिए आयोजित दावत के मेन्यू पर।
सलाद :- इस सलाद में हरीस के साथ खजूर का इस्तेमाल किया गया। हरीस अरब देशों में काफी लोकप्रिय है। इस सलाद में लोकल ऑर्गैनिक सब्जियों का भी इस्तेमाल किया गया।
स्टार्टर :- स्टार्टर में ग्रिल्ड सब्जियाँ भी रही, जिन्हें मसाला सॉस के साथ परोसा गया।
मेन कोर्स :- मेन कोर्स में लोकल हरीस के साथ काली दाल रही, जिन्हें तंदूरी गाजर और फूलगोभी के साथ परोसा गया।
डेज़र्ट :- डेज़र्ट में सीज़नल फल पेश किए गए।
भोजन को पकाने के लिए सब्जियों के तेल का इस्तेमाल किया गया। और पूरे मेन्यू की किसी भी डिश में डेयरी प्रोडक्ट या अंडे का इस्तेमाल नहीं किया गया।