फ्रांस में सोमवार को आतंकी हमला हुआ। यह हमला फ्रांस के शहर कांस में हुआ। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर काबू में किया। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने हमले से पहले पैगंबर का नाम लेकर कई धार्मिक नारे लगाए। इसके बाद उसने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर के इस हमले से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस आतंकी को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद उसे काबू में किया जा सका। बताया जा रहा है कि शहर में पुलिस के कार्यालय के सामने हमलावर ने सुबह के समय पैगंबर के नाम पर पुलिसकर्मियों धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें
-पहल: UAE में गैर मुस्लिम लोग शरिया नहीं अपने रीति-रिवाज के तहत कर सकेंगे शादी, तलाक और बच्चे गोद लेने के अधिकार भी बदले
वैसे, हमलावर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वह अल्जीरिया का रहने वाला है और उसकी उम्र 37 साल है। उसका कोई पुलिस रिकॉर्ड भी नहीं है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हमलावर कब अल्जीरिया से फ्रांस आया था। इस ताजा हमले ने कांस के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोटरों के बीच हिंसात्मक अपराध और आतंकवाद मुख्य मुद्दा हो सकता है। फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड ने बताया कि वह सुबह ही घटनास्थल पर जा रहे हैं और नेशनल पुलिस और कांस शहर को अपना पूरा समर्थन देते हैं। बताया जा रहा है कि चाकूबाजी के दौरान पुलिसकर्मियों की जैकेट ने उनकी जान बचा ली। पहले हमले के समय एक पुलिसकर्मी अपनी कार में बैठा हुआ था, तभी हमलावर ने दरवाजा खोलकर उसे चाकू मार दिया। इस दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट ने उसकी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें
-