scriptFoxconn सीईओ Young Liu ने पद्म भूषण मिलने पर जताया आभार, कहा – ‘मेरे लिए बड़े सम्मान की बात’ | Young Liu says he is deeply honoured to receive Padma Bhushan | Patrika News
विदेश

Foxconn सीईओ Young Liu ने पद्म भूषण मिलने पर जताया आभार, कहा – ‘मेरे लिए बड़े सम्मान की बात’

Young Liu Receives Padma Bhushan: फॉक्सकॉन कंपनी के सीईओ और चेयरमैन यंग लियू को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस बड़े सम्मान के मिलने अब लियू की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

Jan 26, 2024 / 03:56 pm

Tanay Mishra

young_liu_-_padma_bhushan_1.jpg

Young Liu receives Padma Bhushan

गुरुवार की रात पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) की घोषणा हो गई है। पद्म पुरस्कार भारत में दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान में से एक है। इस साल 132 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसकी लिस्ट में अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले कई लोगों को यह सम्मान दिया गया। इस साल पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। यह नाम है यंग लियू (Young Liu) का जो ताइवान (Taiwan) की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के सीईओ और चेयरमैन हैं। लियू पद्म पुरस्कार से नवाज़े जाने वाले पहले विदेशी शख्स हैं। इस सम्मान से नवाज़े जाने से लियू काफी खुश हैं।


बड़े सम्मान की बात

पद्म भूषण मिलने पर लियू ने आभार जताते हुए कहा, “भारत सरकार की तरफ से पद्म पुरस्कार मिलना मेरे लिए बड़े ही सम्मान की बात है।”

पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और भारत के लोगों का किया तहे दिल से धन्यवाद

पद्म भूषण मिलने पर लियू ने आगे कहा, “इस बेहतरीन सम्मान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद। मुझे पूरा विश्वास है कि यह उस सहयोग की पुष्टि करता है जो भारत के दीर्घकालिक विकास को फायदा पहुंचाने के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास का भी समर्थन करता है।”

pm_narendra_modi_with_young_liu_1.jpg


भारत में मैन्युफैक्चरिंग और समाज की भलाई के लिए योगदान रहेगा जारी

लियू ने आगे कहा, “मैं भारत में काम कर रही फॉक्सकॉन की अपनी टीम को प्रेरित करता रहूंगा। भारत में मैन्युफैक्चरिंग और समाज की भलाई के लिए हमारा योगदान जारी रहेगा।”

दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन दे रही है इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को मज़बूती

फॉक्सकॉन ने दक्षिण भारत में मैन्युफैक्चरिंग में भारी निवेश करके पिछले साल भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। फॉक्सकॉन के भारत में निवेश की वजह से देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूती तो मिली है ही, साथ ही इसका विकास भी हुआ है। साथ ही इससे रोजगार के कई अवसर भी पैदा हुए हैं। तमिलनाडु में फॉक्सकॉन की वजह से करीब 40 हज़ार लोगों को नौकरी मिली हैं। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को मज़बूती देने और इसके विकास को सही दिशा और गति से बढ़ाने के लिए ही लियू को पद्म पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

Hindi News / world / Foxconn सीईओ Young Liu ने पद्म भूषण मिलने पर जताया आभार, कहा – ‘मेरे लिए बड़े सम्मान की बात’

ट्रेंडिंग वीडियो