बड़े सम्मान की बात
पद्म भूषण मिलने पर लियू ने आभार जताते हुए कहा, “भारत सरकार की तरफ से पद्म पुरस्कार मिलना मेरे लिए बड़े ही सम्मान की बात है।”
पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और भारत के लोगों का किया तहे दिल से धन्यवाद
पद्म भूषण मिलने पर लियू ने आगे कहा, “इस बेहतरीन सम्मान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद। मुझे पूरा विश्वास है कि यह उस सहयोग की पुष्टि करता है जो भारत के दीर्घकालिक विकास को फायदा पहुंचाने के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास का भी समर्थन करता है।”
भारत में मैन्युफैक्चरिंग और समाज की भलाई के लिए योगदान रहेगा जारी
लियू ने आगे कहा, “मैं भारत में काम कर रही फॉक्सकॉन की अपनी टीम को प्रेरित करता रहूंगा। भारत में मैन्युफैक्चरिंग और समाज की भलाई के लिए हमारा योगदान जारी रहेगा।”
दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन दे रही है इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को मज़बूती
फॉक्सकॉन ने दक्षिण भारत में मैन्युफैक्चरिंग में भारी निवेश करके पिछले साल भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। फॉक्सकॉन के भारत में निवेश की वजह से देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूती तो मिली है ही, साथ ही इसका विकास भी हुआ है। साथ ही इससे रोजगार के कई अवसर भी पैदा हुए हैं। तमिलनाडु में फॉक्सकॉन की वजह से करीब 40 हज़ार लोगों को नौकरी मिली हैं। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को मज़बूती देने और इसके विकास को सही दिशा और गति से बढ़ाने के लिए ही लियू को पद्म पुरस्कार से नवाज़ा गया है।