पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी
पद्म भूषण मिलने के साथ ही लियू पहले विदेशी बन गए हैं जिन्हें पद्म पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
कौन है लियू?
लियू ताइवान (Taiwan) की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के सीईओ और चेयरमैन हैं।
क्यों किया लियू को पद्म भूषण से सम्मानित?
लियू को पद्म भूषण मिलने पर मन में सवाल आना लाज़िमी है कि उन्हें यह पुरस्कार क्यों दिया गया? दरअसल फॉक्सकॉन ने दक्षिण भारत में मैन्युफैक्चरिंग में भारी निवेश करके पिछले साल भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। फॉक्सकॉन के भारत में निवेश की वजह से देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूती तो मिली है ही, साथ ही इसका विकास भी हुआ है। साथ ही इससे रोजगार के कई अवसर भी पैदा हुए हैं। तमिलनाडु में फॉक्सकॉन की वजह से करीब 40 हज़ार लोगों को नौकरी मिली हैं। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को मज़बूती देने और इसके विकास को सही दिशा और गति से बढ़ाने के लिए ही लियू को पद्म पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
चीन से हटकर काम कर रही है
लियू की फॉक्सकॉन ताइवान स्थित फॉक्सकॉन कंपनी चीन से हटकर काम कर रही है। यह कंपनी दुनियाभर के लगभग 70% आईफोन (iPhone) असेंबल करती है और दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।