विदेश

‘PoK भारत का था, है और हमेशा उसका ही रहेगा’, भारी झड़प के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एस जयशंकर नेकहा कि PoK भारत का हिस्सा था है और हमेशा रहेगा।

नई दिल्लीMay 13, 2024 / 04:09 pm

Jyoti Sharma

Foreign Minister S Jaishankar responded to Pakistan amid strike in PoK

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। एस जयशंकर ने कहा कि PoK भारत का हिस्सा था है और हमेशा रहेगा। उनका ये बयान पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ तेज विरोध के बीच आया है। एस जयशंकर ने कहा कि “एक दिन हम PoK और PoK के अवैध कब्जे को खत्म कर देंगे और ये पीओके पर बहुत सारी चीजें चल रही हैं। आपने वहां कुछ घटनाएं होती देखी होंगी। हम बहुत स्पष्ट हैं कि पीओके भारत का हिस्सा है।” यह भारत का हिस्सा है, यह हमेशा भारत का हिस्सा था, यह भारत का हिस्सा रहेगा”। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये बयान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक सेमिनार में मीडिया के सवाल पर दिया। 

क्या हुआ था PoK में?

बता दें कि बीते रविवार को POK की राजधानी मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी फौज और कश्मीरियों के बीच टकराव हुआ। इस पूरे प्रदर्शन के दौरान बाजार दुकानें तक बंद रहीं। तोड़-फोड़ भी की गई। जिसमें कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। लोगों ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार (Shehbaz Sharif) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस टकराव में एक पुलिस अधिकारी की मौत भी हो गई थी और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

क्यों हुआ था प्रदर्शन

बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने PoK में बिजली बिल पर एक अतिरिक्त टैक्स लगाया है JKJAAC ने इसी टैक्स का विरोध किया है और कहा कि पीओके की बिजली पाकिस्तान के लोगों को मिलती है। ऐसे में पीओके में बिजली पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए। लेकिन कमेटी की बात सरकार ने नहीं मानी इसलिए कमेटी बीते महीने घोषणा की थी 11 मई को POK में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- PoK में गृहयुद्ध, पाकिस्तानी फौज से टकराए कश्मीरी, एक अधिकारी की मौत, जानें क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें- PoK में कश्मीरियों से डर गया पाकिस्तान, PM शहबाज़ शरीफ ने आनन-फानन बुलाई हाईलेवल मीटिंग

संबंधित विषय:

Hindi News / World / ‘PoK भारत का था, है और हमेशा उसका ही रहेगा’, भारी झड़प के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.