क्या हुआ था PoK में?
बता दें कि बीते रविवार को POK की राजधानी मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी फौज और कश्मीरियों के बीच टकराव हुआ। इस पूरे प्रदर्शन के दौरान बाजार दुकानें तक बंद रहीं। तोड़-फोड़ भी की गई। जिसमें कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। लोगों ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार (Shehbaz Sharif) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस टकराव में एक पुलिस अधिकारी की मौत भी हो गई थी और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
क्यों हुआ था प्रदर्शन
बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने PoK में बिजली बिल पर एक अतिरिक्त टैक्स लगाया है JKJAAC ने इसी टैक्स का विरोध किया है और कहा कि पीओके की बिजली पाकिस्तान के लोगों को मिलती है। ऐसे में पीओके में बिजली पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए। लेकिन कमेटी की बात सरकार ने नहीं मानी इसलिए कमेटी बीते महीने घोषणा की थी 11 मई को POK में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।