35 वर्षीय फुटबॉलर की हुई मौत
चलते फुटबॉल मैच के दौरान ग्राउंड में आसमान से बिजली गिरने की वजह से एक 35 वर्षीय फुटबॉलर सेप्टेन रहरजा (Septain Raharja) की मौत हो गई। हादसे के समय वह एक फ्रेंडली मैच खेल रहा था और तभी अचानक से मैदान में ही सीधे उसके ऊपर बिजली गिरी। यह हादसा शनिवार को करीब 4 बजकर 20 मिनट पर हुआ। इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद दूसरे सभी प्लेयर्स दौड़कर सेप्टेन के पास जाते हैं। ग्राउंड और मेडिकल स्टाफ भी सेप्टेन के पास जाते हैं। बिजली के झटके के बावजूद उसकी सांसें चल रही होती हैं और ऐसे में उसे तुरंत अस्पताल ले जाय जाता है, पर अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है।
इस घटना के दिल दहला देने वाले वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।