यूक्रेन में कई गांवों में बाढ़ से हाहाकर
रूस ने दो दिन पहले ही हमले में यूक्रेन के काखोवका बांध (Kakhovka Dam) को उड़ा दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भी इस बात की पुष्टि की है। काखोवका बांध यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध था। यह बांध 30 मीटर लंबा और 3.2 किलोमीटर इलाके में फैला हुआ था। इस बांध से ही क्रीमिया (Crimea) और जपोरीजिया (Japorijiya) न्यूक्लियर प्लांट में पानी पहुंचाया जाता रहा है। ऐसे में इस बांध के तबाह होने से यूक्रेन में कई गांवों में बाढ़ से हाहाकार मच गया है।
600 वर्ग किलोमीटर इलाके में बाढ़
काखोवका बांध के तबाह होने से यूक्रेन के 00 वर्ग किलोमीटर इलाके में बाढ़ आ गई है। बाढ़ का असर यूक्रेन के कई गांवों पर पड़ा है। इस भीषण बाढ़ की वजह से हज़ारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा। लोग सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए नांवों का इस्तेमाल कर रहे हैं।