FLiRT के क्या लक्षण हैं? (FLiRT symptoms)
कोविड-19 का एक वैरिएंट जो बीते साल आया था ये उसी का उत्परिवर्तन है यानी ये उसी का म्यूटेशन है। इसके लक्षण कोरोना से अलग नहीं है। जैसे शरीर में दर्द, बुखार और कुछ मामलों में पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं। इसलिए इन मालमलों में ये तय करना मुश्किल होता है कि मरीज किस वैरिएंट से संक्रमित है पुराने वैरिएंट से या फिर नए वैरिएंट से। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका पता करने के लिए विशेष जीनोम टेस्टिंग करानी होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि नए वैरिएंट के लक्षण में गले में खराश, खांसी, थकान, नाक बंद होना, नाक बहना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, बुखार और स्वाद या गंध का पता ना चलना शामिल है।