पैसा खत्म करने में लगेंगे 476 साल
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर दुनिया के शीर्ष पांच सबसे अमीर व्यक्ति प्रतिदिन 1 मिलियन डॉलर खर्च करते हैं तो उन्हें अपना सारा पैसा खत्म करने में 476 साल लगेंगे। एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस जैसे टेक अरबपति शीर्ष पांच की सूची में आते हैं।
अमीर लोगों की संपत्ति बढ़ने की स्पीड
यूके स्थित संगठन ऑक्सफैम के अनुसार, दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति 2020 के बाद से 405 बिलियन डॉलर से दोगुनी होकर 869 बिलियन डॉलर हो गई है, 14 मिलियन डॉलर प्रति घंटे की दर से, जबकि लगभग पांच बिलियन लोग और गरीब हो गए हैं।
इनमें से कोई बन सकता है दुनिया का पहला खरबपति
ऑक्सफैम ने वेल्थ एक्स और फोर्ब्स के डेटा का उपयोग करके जारी किए गए रिसर्च डेटा के मुताबिक बताया है कि दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों में से एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 464 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है, जिससे उनकी संपत्ति ने 114 प्रतिशत बढ़ोतरी है। इन्हीं में से कोई सबसे पहले खरबपति बन सकता है।