विदेश

9 साल बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर

SCO Summit In Pakistan: पाकिस्तान में एससीओ सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है। भारत की तरफ से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहुंच गए हैं।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 04:00 pm

Tanay Mishra

Indian Minister Of External Affairs S. Jaishankar

पाकिस्तान (Pakistan) में आज, मंगलवार, 15 अक्टूबर से दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन (SCO Summit) का आयोजन हो रहा है। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (Shanghai Cooperation Organisation – SCO) के सभी सदस्य देशों की सरकार के लीडर इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में मिलेंगे। भारत (India) की तरफ से इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जगह देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) शामिल हो रहे हैं।

पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर

एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए जयशंकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं। जयशंकर का विमान कुछ देर पहले ही इस्लामाबाद में लैंड हुआ है। जयशंकर 24 घंटे से भी कम समय पाकिस्तान में रुकेंगे।

9 साल बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा

9 साल बाद यह पहला मौका है जब एक भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर हैं। इससे पहले 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) आखिरी बार भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान गई थीं।

इस्लामाबाद में लगा लॉकडाउन

इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए इस्लामाबाद में सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे सुरक्षा में चूक न हो सके। कई देशों के नेताओं की उपस्थिति में इस कार्य्रकम के दौरान इस्लामाबाद में कोई गड़बड़ न हो, इसलिए लॉकडाउन लगाया गया है।

यह भी पढ़ें

नाइजीरिया में भीषण रोड एक्सीडेंट, 6 लोगों की हुई मौत



संबंधित विषय:

Hindi News / world / 9 साल बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.