पेशे से डॉक्टर है सवीरा
सवीरा की उम्र 25 साल है और वह पेशे से एक डॉक्टर है। सवीरा के पिता ओमप्रकाश भी डॉक्टर थे और साथ ही राजनीति में भी सक्रिय थे।
कहाँ से और किस पार्टी की तरफ से सवीरा लड़ रही है चुनाव?
सवीरा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के बुनेर (Buner) जिले से सामान्य सीट पर चुनाव लड़ रही है। सवीरा को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People’s Party – PPP) की तरफ से चुनावी टिकट मिला है।
पिता की विरासत को बढ़ा रही है आगे
सवीरा के पिता ओमप्रकाश भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रह चुके है। ऐसे में सवीरा अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही है। सवीरा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी में महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्यरत है और इस पद पर काम करते हुए सवीरा ने अपने समुदाय के कल्याण के लिए काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
महिलाओं और हिंदुओं की सेवा है सबसे बड़ा लक्ष्य
चुनाव जीतने के बाद सवीरा का सबसे बड़ा लक्ष्य स्थानीय महिलाओं और पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों की सेवा करना और उनकी समस्याओं का निवारण करना है। इतना ही नहीं, सवीरा पाकिस्तान में अस्पतालों की लचर व्यवस्था को भी सुधारना चाहती है।
भारत-पाकिस्तान के संबंधों में चाहती है सुधार
सवीरा खुद के हिंदू होने पर गर्व महसूस करती है। सवीरा चाहती है कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार हो और अगर वह जीतती है तो दोनों देशों के संबंधों के बीच संबंधों में सुधार के लिए हर ज़रूरी काम करने के लिए तैयार है।