DIG दक्षिण असद रजा ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि कराची के डिफेंस निशात वाणिज्यिक क्षेत्र में दो समूहों के बीच गोलीबारी के बाद कुल पांच लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
रक्षा क्षेत्र में घटना होने से प्रशासन के हांथ-पांव फूले
मारे गए लोगों की पहचान फहद बुगती, नसीबुल्लाह, मीर महसूम बुगती, मीर एस्सा बुगती और अली के रूप में की गई है। वहीं मीर अली हैदर बुगती और काइम अली घायल हुए हैं।असद रजा ने कहा कि य़े घटना क्यों हुई इसके लिए जांच टीम बना दी है। जो जल्दी ही इसकी रिपोर्ट पेश करेगी। इस बीच कराची में 28 जुलाई को होने वाली बलूच राष्ट्रीय सभा ने भी इस मामले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने सभा में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। क्योंकि ये घटना रक्षा क्षेत्र में हुई है इसलिए ये मामला बेहद गंभीर हो चला है।