सिमरनजीत सिंह के घर पर हुई गोलीबारी
कनाडाई समयानुसार गुरुवार देर रात करीब 1 बजकर 21 मिनट पर सर्रे शहर में एक घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घर सिमरनजीत सिंह का है। हालाँकि इस हमले में सिमरनजीत को कुछ नहीं हुआ, पर गोलीबारी से उसके घर को ज़रूर नुकसान पहुंचा।
निज्जर का दोस्त
सिमरनजीत भी एक खालिस्तानी आतंकी है और निज्जर का दोस्त भी। सिमरनजीत निज्जर का सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि सहयोगी भी था। सिमरनजीत ने ही 26 जनवरी को कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।
जांच हुई शुरू
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घर के बाहर खड़ी कार को गोलियों से नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही घर की दीवारों को भी गोलियों से नुकसान पहुंचा है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है और इस हमले को अंजाम देने की क्या वजह रही।
खालिस्तानियों ने भारत पर आरोप लगाना किया शुरू
सिमरनजीत पर हमले के बाद खालिस्तानियों ने इसका आरोप भारत पर लगाना शुरू कर दिया है। खालिस्तानी कह रहे हैं कि भारत साजिश के तहत सिमरनजीत की हत्या करवाना चाहता है।