इटली की एक दुकान में गुरुवार देर रात को आग लग गई। इस हादसे में चीन के 3 नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Sep 14, 2024 / 05:01 pm•
Tanay Mishra
Fire incident in Italy
इटली (Italy) के शहर मिलान (Milan) में गुरुवार देर रात को हादसा हो गया। मिलान की एक दुकान में भीषण आग लग गई और कुछ ही देर में आग फैल गई। आग लगने से दुकान में भगदड़ मच गई और लोगों का बुरा हाल हो गया। सभी ने अपनी जान बचाने के लिए दुकान से भागने की कोशिश की। पर आग भी कुछ ही देर में काफी फैल गई और दुकान धूं-धूं करके जलने लगी।
चीन के 3 नागरिकों की जलकर मौत
इटली के मिलान शहर की दुकान में लगी भीषण आग में चीन के 3 नागरिकों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतकों में 17 और 19 साल के दो भाई और 24 साल की एक महिला शामिल हैं। तीनों के शव दुकान की पहली मंजिल पर स्थित बाथरूम में मिले।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू
अग्निशमन विभाग को जैसे ही इस हादसे के बारे में जानकारी मिली, उसने 5 दमकलों को घटनास्थल पर भेजा दिया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि आग काफी फैल गई थी। आग को शुक्रवार तड़के सुबह तक पूरी तरह बुझाने में कामयाबी मिली।
मामले की जांच शुरू
आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारण के बारे में अब तक पता नहीं चला है। ऐसे में मामले की जांच शुरू हो चुकी है और आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Hindi News / world / इटली की दुकान में लगी भीषण आग, चीन के 3 नागरिकों की जलकर मौत