विदेश

पाकिस्तानी शख्स ने कबूली 10 साल की बच्ची की हत्या की बात, बेरहमी से पीटकर ली थी जान

पिछले साल इंग्लैंड में 10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके पिता पर लगाया गया था। अब उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 06:20 pm

Tanay Mishra

Sara Sharif

इंग्लैंड (England) में पिछले साल अगस्त में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। सरे (Surrey) में हैमंड रोड पर पुलिस को 10 साल की बच्ची ब्रिटिश-पाकिस्तानी सारा शरीफ (Sara Sharif) की लाश मिली थी। पुलिस को लाश उसके घर से ही मिली थी। सारा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी मौत से पहले उसके शरीर पर कई घाव थे और कई हड्डियाँ भी टूट गई थी। सारा की लाश के बारे में पुलिस को जानकारी 10 अगस्त, 2023 को उसके पाकिस्तानी मूल के ही इंग्लैंड निवासी पिता उरफान शरीफ ने दी थी, जो पुलिस को कॉल करने से 1-2 दिन पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) भाग गया था और उसके साथ उसकी पार्टनर बेनाश बटूल और दोस्त फैसल शहजाद मलिक भी थे। बेनाश और फैसल भी सारा की हत्या में शामिल थे। तीनों को सितंबर, 2023 में पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था और इंग्लैंड भेज दिया गया था और तभी से तीनों हिरासत में ही थे। अब इस मामले में सारा के पिता ने एक बड़ा खुलासा किया है।

जुर्म किया स्वीकार

सारा के पिता उरफान ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उरफान, बेनाश और फैसल अब तक इस जुर्म को स्वीकार करने से इनकार कर रहे थे, पर अब उरफान ने मान लिया है कि उसने ही सारा की हत्या की थी। उरफान ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने सारा को बेरहमी से पीटा था। पिटाई की वजह से सारा की 25 हड्डियाँ भी टूट गई थी। बेरहमी से की गई इस पिटाई की वजह से ही सारा की मौत हुई।

जान लेना नहीं था मकसद

पूछताछ के दौरान उरफान ने कहा कि उसका मकसद सारा की जान लेना नहीं था। सारा के शरीर पर काटने के और जलने के निशान भी मिले, लेकिन उरफान ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। बेनाश और फैसल भी इस हत्या के मामले में शामिल थे तो संभावना जताई जा रही है कि सारा के शरीर पर काटने के और जलने के निशान के पीछे इन दोनों का हाथ हो सकता है।

हो सकती है सख्त सज़ा

सारा की हत्या के मामले में अब जब उरफान ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, तो उसे और साथ ही बेनाश और फैसल को सज़ा होना तय है। तीनों की सज़ा अभी तय नहीं हुई है, पर तीनों को सख्त सज़ा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

जूस खरीदने के लिए रुकी महिला ने किया कुछ ऐसा कि लग गया जैकपॉट, बनी करोड़ों की मालकिन

संबंधित विषय:

Hindi News / world / पाकिस्तानी शख्स ने कबूली 10 साल की बच्ची की हत्या की बात, बेरहमी से पीटकर ली थी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.