विदेश

Expose : दुनिया के कई देशों में लगातार टारगेट हो रहे भारतीय ! जानिए क्या है इसका कारण ?

NRIs are being targeted in many countries : दुनिया भर में रह र​हे एनआरआई (NRI ) मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन पर कई देशों में गाज गिर रही है, कहीं वे अपहरण और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो कहीं लापता हो रहे हैं तो कहीं हत्या की जा रही है। कई प्रामाणिक रिपोर्टस से यह तथ्य उभर कर सामने आया है। ऐसे में सवाल पैदा होता है कि कहीं ये भारतीय जानबूझ कर तो निशाना (Indians on Target) नहीं बनाए जा रहे ?

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 04:54 pm

M I Zahir

Indians-in-Trouble

Indians are continuously being targeted in many countries of the world : अमरीका सहित कई देशों में एनआरआई (NRI) कहीं दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, कहीं वे लापता हो रहे हैं तो कहीं उनकी हत्या हो रही है। यह तथ्य सामने आया है कि अधिकतर एनआरआई दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तो सवाल यह पैदा होता है कि वे कहीं जानबूझ कर निशाना ( Indians on Target) तो नहीं बनाए जा रहे हैं ! ऐसे में आज देशों में भारतीयों की सुरक्षा ( Indians Safety) एक सबसे बड़ा कारक बन गया है। पेश है इस विषय पर स्पेशल एक्सक्लूसिव पड़ताल रिपोर्ट :

खुद को असुरक्षित महसूस करते

NRI News in Hindi : भारत का टेलेंट पढाई और जॉब के लिए भले ही विदेशों की ओर रुख कर रहा हो, लेकिन हमारे नौजवानों की तरक्की और उनकी सफलता जहां हमारे ​लिए गर्व का विषय है, वहीं पश्चिम के कई लोगों के लिए ईर्ष्या का विषय भी रहा है। ऐसे में शक की सूई उन लोगों की ओर घूूमती है जो भारत की प्रगति और भारत की प्रतिभाओं की तादाद में हो रहे इजाफे के कारण खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। ध्यान रहे कि विभिन्न देशों में 11 लाख से 12 लाख भारतीय छात्र रहते हैं। भारत में रहने वाले कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इरादे से दूसरे देश जाते हैं। ऐसे देशों में अमरीका, इंग्लैंड, रूस और कनाडा का नाम सबसे पहले आता है।

कनाडा ( Canada) की रिपोर्ट भी कहती

कनाडा की पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार सन 2023 तक 403 भारतीय विदयार्थी गुम हो गए, इनमें कनाडा का नाम सबसे ऊपर है, जहां अ​केले 91 कनाडा में मारे गए । रिपोर्ट में यह बताया गया ​था कि कनाडा ( Canada) में सबसे ज्यादा भारतीय विदया​र्थियों की हत्या हुई है। वहीं 48 मौतें ब्रिटेन में हुई हैं।

इन देशों में अधिक मामले

जानकारी के अनुसार इस साल अमरीका ( America) में लगभग दो दर्जन भारतीय अपहरण या दुर्घटना का शिकार हुए अथवा लापता हुए या उनकी हत्या हुई है। जिन देशों में एनआरआई कहीं दुर्घटनाओं का शिकार और गुम व हत्या होने के मामले ज्यादा सामने आए है, वे हैं अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, जर्मनी, साइप्रस, इटली और फिलीपींस।

कनाडा में सबसे ज्यादा 91 मौतें

भारत सरकार की ओर से 7 सितंबर 2023 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सन 2018 के बाद से दूसरे देश में विभिन्न कारणों से 403 भारतीय छात्रों की मौत होने का उल्लेख किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 34 देशों में कनाडा में सबसे ज्यादा 91 मौतें हुई हैंं।

हर भारतीय चिंतित

अमरीका में पिछले एक साल के दौरान भारतवंशियों के दुर्घटनाग्रस्त व गुमशुदा होने के मामले बढ़े हैं तो बहुत सारे भारतवंशियों की हत्या के मामले भी सामने आए ​हैं। ऐसे में हर भारतीय
का चिंतित होना स्वाभाविक है।

सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेशों में हिंसक हमलों का शिकार बनने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में वृद्धि के बारे में कहा है “जाहिर तौर पर, हर मामले में, जहां भी छात्रों के साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण हुआ है, वह बड़ी त्रासदी है।” परिवार के लिए, और हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय है लेकिन…हमारे दूतावास या वाणिज्य दूतावास ने हर मामले को देखा है और वे वास्तव में असंबद्ध हैं।”

दूतावास छात्रों के साथ संपर्क में रहें

उन्होंने कहा कि दूतावासों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों के साथ संपर्क में रहें और उनके साथ बातचीत करें, ताकि उन्हें विशेष रूप से शहरों के खतरनाक इलाकों से बचने के बारे में चेतावनी दी जा सके। जयशंकर ने कहा, “छात्र कल्याण बहुत महत्वपूर्ण है। जैसा कि मैंने कहा, बाहर जाने वाले प्रत्येक भारतीय को मोदी की गारंटी है। छात्र कल्याण हमारे लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।”

य​ह भी पढ़ें : America : अमरीका में नहीं थम रहा छात्रों के लापता होने का सिलसिला, एक और एनआरआई छात्र शिकागो से लापता

Hindi News / world / Expose : दुनिया के कई देशों में लगातार टारगेट हो रहे भारतीय ! जानिए क्या है इसका कारण ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.