विदेश

अफगानिस्तान में धमाका, 3 बच्चों की मौत और 2 घायल

Afghanistan Blast: अफगानिस्तान में एक धमाके में 3 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 02:28 pm

Tanay Mishra

Blast in Afghanistan

दुनिया में ऐसे देश जहाँ धमाके होना सामान्य माना जाता है, की कमी नहीं है। समय-समय पर ऐसे देशों में धमाके के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे देशों में सामान्य तौर पर आतंकवाद की भी सक्रियता होती है। अफगानिस्तान भी ऐसा ही देश है। अफगानिस्तान में अक्सर ही धमाकों के मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से अफगानिस्तान में इस तरह के मामलों में कमी हुई है, लेकिन अफगानिस्तान लंबे समय से आतंकवाद के चंगुल में रहा है और अभी भी देश से आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अक्सर ही अफगानिस्तान में ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं। शुक्रवार को अफगानिस्तान के सारी पुल प्रांत में धमाका हो गया। यह घटना सयाद जिले की है।

खिलौना समझकर जिससे खेलने लगे बच्चे, उसी में हुआ धमाका

अफगानिस्तान के सारी पुल प्रांत में सयाद जिले में शुक्रवार को सुबह कुछ बच्चों को एक गैर-विस्फोटित चीज़ मिली। यह तालिबान और अफगान सेना के युद्ध के बाद बची थी। बच्चों को लगा वो एक खिलौना है और उन्होंने उसे उठाकर उससे खेलने लगे। अचानक से ही उसमें धमाका हो गया।

3 बच्चों की मौत

इस धमाके में 3 बच्चों की मौत हो गई है। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई, क्योंकि धमाका उनके बिल्कुल पास में ही हुआ। लोकल पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।

2 बच्चे घायल

इस घटना में 2 बच्चे घायल हो गए हैं। दोनों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से एक बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली सेना ने 4 दिन में हिज़बुल्लाह के 2,000 से ज़्यादा ठिकानों पर किए हवाई हमले

संबंधित विषय:

Hindi News / world / अफगानिस्तान में धमाका, 3 बच्चों की मौत और 2 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.