कब गिरेगा धरती पर?
सालसा नाम का उपग्रह धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही जलने लगेगा। वैज्ञानिक इसे प्रशांत महासागर में गिराने का काम कर रहे हैं, ताकि कम से कम नुकसान हो। वैज्ञानिक इसे बेहद कंट्रोल्ड तरीके से 1 लाख 30,000 किमी से नीचे दक्षिण प्रशांत के एक चुने हुए क्षेत्र में गिराने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जिसके बारे में कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा को ये प्रशांत महासागर में ही गिरेगा। ये घटना कुछ दिनों बाद 8 सितंबर को ही होने वाली है। इसी तरह कुछ साल पहले कंट्रोल़्ड तरीके से एक और उपग्रह को समंदर में गिराया गया था। ताकि अंतरिक्ष में कचरा कम से कम फैले और धरती पर रिहायशी इलाकों में इसके नष्ट होने से रोका जा सके।