स्कूलों के आस-पास भी नहीं बिक सकता ये एनर्जी ड्रिंक्स
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों में और उसके आस-पास बिकने वाले एनर्जी ड्रिंक्स पर बैन लगा दिया है इसके साथ ही इन एनर्जी ड्रिंक्स का विज्ञापन, प्रचार-प्रसार, मार्केटिंग भी नहीं होगी, इस पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है। ये फैसला देश भर के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा संस्थानों पर भी लागू होंगे। सभी स्कूलों को आदेश है कि जब छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए स्कूल परिसर में इकट्ठा हों तो उन्हें एनर्जी ड्रिंक्स से होने वाले निगेटिव रिजल्ट्स के बारे में बताएं।
उल्लंघन पर सजा ये प्रावधान
ये भी निर्देश है कि अगर कोई स्कूल सरकार के इस फैसले का उल्लंघन करता है, तो स्कूल के भीतर और आसपास इसे बेचने वाले विक्रेताओं से एनर्जी ड्रिंक जब्त कर लिए जाए और उनके स्टॉल का किराया अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा। नोम पेन्ह में यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह के दौरान उप-प्रधानमंत्री ने कहा था कि स्कूलों के कुछ बच्चे एक दिन में 3-3 कैन शुगर या एनर्जी ड्रिंक्स पी जाते हैं। इसलिए कंबोडिया में डायबिटीज़ से होने वाली मौतों की दर में बढ़ोतरी में एक बड़ा कारण ये भी है।