खाली विमान ने चौंकाया
25 वर्षीय ज़ोई डॉयल (Zoe Doyle) अपनी 59 वर्षीय माँ किम्मी शेडेल (Kimmy Chedel) के साथ 25 दिसंबर को एमिरेट्स एयरलाइन्स (Emirates Airlines) के विमान से यात्रा कर रही थी। दोनों अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाने सेशेल्स (Seychelles) से स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) जा रही थी। दोनों की टिकट विमान के इकोनॉमी क्लास की थी। पर जब दोनों विमान में पहुंचे और विमान ने उड़ान भरी तो दोनों ही हैरान रह गए। विमान इकोनॉमी क्लास में उन दोनों के अलावा और कोई भी यात्री नहीं था। हालांकि फर्स्ट क्लास में 4 यात्री थे पर वो अलग सेक्शन में थे। ऐसे में ज़ोई और उसकी माँ किम्मी ही पूरी इकोनॉमी क्लास में सिर्फ दो यात्री थे। हालांकि इसके बाद भी दोनों को फर्स्ट क्लास में शिफ्ट नहीं किया गया।
माँ-बेटी ने विमान में किए मज़े
हालांकि विमान की इकोनॉमी क्लास में सिर्फ ज़ोई और उसकी माँ किम्मी ही थे, पर फिर भी दोनों ने विमान में मज़े किए। दोनों को विमान में हर जगह घुमाया गया। दोनों ने फ्लाइट अटेंडेंट्स से बातें भी की और उनके साथ वीडियो भी बनाएं। किम्मी ने केबिन क्रू की ड्रेस पहनकर फोटो भी क्लिक करवाई। साथ ही ज़ोई ने विमान में डांस भी किया और स्नो एंजल्स भी बनाए। ज़ोई ने विमान में मज़े करने का वीडियो ऑनलाइन शेयर भी किया।