International News in Hindi : पुलिस के मुताबिक 5 लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण दम घुटना बताया गया। बचाव अभियान में 18 बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोगों को इमारत से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया ।
World News in Hindi : प्रारंभिक जांच में पता चला कि आवासीय भवन के हॉल में कूड़ा था, जिसमें चिंगारी गिरने से आग लग गई। आवासीय भवन में 75 फ्लैट हैं।
शारजाह पुलिस ( Sharjah Police) ने बताया कि घायलों में से 17 फिलहाल अस्पताल में हैं, जबकि 27 को इलाज के तुरंत बाद छुट्टी दे दी गई। शारजाह पुलिस के कमांडर-इन-चीफ (Commander-in-Chief ) मेजर-जनरल सैफ अल ज़री अल शम्सी ( Major-General Saif Al Zari Al Shamsi) ने बताया कि आग को रिकॉर्ड समय में बुझा दिया गया। क्योंकि रात 10.50 बजे घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर पहुंचे।
CEASEFIRE ! बाइडन बने दबंग, कहा – बंद करो जंग !
सेंचुरी बनने से पहले मिल गई आसमानों में उड़ने की आजादी USA : अमरीका में मारा गया एक और भारतीय छात्र, इस साल अब तक दस मौतें