एडवाइज़री के साथ शेयर किए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर्स
भारतीय राजदूतवास ने जापान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए बताया कि राजदूतवास की तरफ से जापान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। साथ ही कंट्रोल रूम के 5 लोगों के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर्स भी दिए हैं। ये इस प्रकार हैं :->
⊛ याकूब टोपनो = +81-80-3930-1715
⊛ अजय सेठी = +81-70-1492-0049
⊛ डी.एन. बर्नवाल = +81-80-3214-4734
⊛ एस. भट्टाचार्य = +81-80-6229-5382
⊛ विवेक राठी = +81-80-3214-4722
इसके साथ ही कॉन्टैक्ट के लिए दो ईमेल एड्रेस भी दिए हैं जो इस प्रकार हैं :->
⊛ sscons.tokyo@mea.gov.in
⊛ offfseco.tokyo@mea.gov.in
भारतीय राजदूतावास की तरफ से इस बात की जानकारी भी दी गई कि वो लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने सभी भारतीय नागरिकों को लोकल सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा है।