ऑफिस में बनाए बेडरूम्स
एलन ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित ट्विटर हेडक्वॉर्टर्स में कई बेडरूम्स बना दिए हैं। दरअसल एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही कंपनी का वर्क कल्चर पूरी तरह से बदल गया है। एलन ने वर्क फ्रॉम होम को पूरी तरह से बंद कर दिया है। वर्कर्स को हार्डकोर रूप से काम करने के लिए कहा गया है। ऐसे में वर्कर्स को लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ेगा। इस वजह से उन्हें देर रात ऑफिस में रुकना भी पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलन ने ट्विटर हेडक्वॉर्टर्स में कई बेडरूम्स बना दिए हैं, जिससे वर्कर्स बिना किसी परेशानी के देर रात ऑफिस में रूककर काम कर सके।
Indonesia Earthquake: 6.2 तीव्रता के भूकंप से काँपा इंडोनेशिया, सुनामी का खतरा नहीं
क्या मिलेगा ट्विटर ऑफिस बेडरूम्स में?
फोर्ब्स (Forbes) के अनुसार ट्विटर ऑफिस में बने बेडरूम्स में गद्दों के साथ क्वीन साइज़ बेड, पर्दे, ऑरेंज कारपेट, बीएड के नज़दीक में वुडन टेबल, टेबल लैंप, ऑफिस आर्मचेयर, कॉन्फ्रेंस रूम टेलीप्रेसेंस मॉनिटर्स लगे हुए हैं।
बिना किसी चर्चा के लिया गया फैसला
ट्विटर के एक वर्कर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस बारे में किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई। साथ ही इस वर्कर ने इस फैसले को असम्मान का संकेत भी बताया।