“तुम्हारी जगह रोबोट्स को रखा जाएगा”
ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को (San Fransisco) स्थित हेडक्वार्टर में काम करने वाले कुछ पूर्व क्लीनर्स ने एक नया और चौंका देने वाला खुलासा किया है। इन्हीं में से एक जूलिओ अल्वराडो (Julio Alvarado) नाम का शख्स, जो नौकरी से निकाले जाने से पहले ट्विटर में 10 साल से क्लीनर था, ने जानकारी देते हुए बताया कि एलन के ट्विटर खरीदने के बाद एक दिन प्राइवेट सिक्योरिटी उसे ट्विटर ऑफिस से बाहर ले गई। साथ ही एलन की टीम के एक मेंबर ने उसे बताया कि अब उसकी काम पर कोई ज़रूरत नहीं है और जल्द ही ट्विटर में ह्यूमन क्लीनर्स की जगह रोबोट्स को रखा जाएगा।
इज़रायली आर्मी की रेड में 16 साल की फिलिस्तीनी बच्ची की मौत
क्रिसमस के 3 हफ्ते पहले ही नौकरी से निकाला गया
कंपनी के ऑफिस के क्लीनर्स यूनियन ने बताया कि एलन के ट्विटर खरीदने के बाद से ही उनकी नौकरी खतरे में थी, जिस बात की जानकारी उन्हें दे दी गई थी। कुछ समय बाद ही उन्हें उनकी नौकरी से निकाल दिया गया। क्लीनर्स यूनियन की प्रेसिडेंट ओल्गा मिरांडा (Olga Miranda) ने बताया कि क्लीनर्स को क्रिसमस (25 दिसंबर) के 3 हफ्ते पहले ही नौकरी से निकाला गया।
क्लीनर्स को नौकरी से निकालने के मामले की चल रही हैं जांच
सैन फ्रांसिस्को के सिटी अटॉर्नी ट्विटर द्वारा वर्कर्स को नौकरी से निकालने के मामले जी जांच कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार ज़्यादातर वर्कर्स को उनके सैवरेन्स पे का भुगतान भी नहीं किया गया। ऐसे में इस बात की जांच की जा रही है कि एलन ने लेबर लॉ का उल्लंघन किया है या नहीं।
ट्विटर के कई पूर्व वर्कर्स ने एलन पर किया केस
ट्विटर के कई पूर्व वर्कर्स ने एलन के खिलाफ उन्हें नौकरी से निकालने पर केस भी दर्ज कराया है। उन्होंने इसे वर्कर्स के अधिकारों का उल्लंघन बताया है।