बंद किया Twitter ऑफिस के किराए का पेमेंट
एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्विटर के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है। पिछले कुछ हफ्तों से एलन ने कंपनी के अमरीका में सैन फ्रांसिस्को में स्थित हेडक्वार्टर के किराए का पेमेंट नहीं किया है। साथ ही कंपनी के कई ग्लोबल ऑफिसेज़ के किराए का भी पिछले कुछ हफ्तों से पेमेंट नहीं किया गया है।
ईरान का बड़ा फैसला, हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के लिए 400 लोगों को करीब 10 साल की सजा
एलन ने दिया वर्कर्स को निर्देश
रिपोर्ट के अनुसार एलन ने ही अपनी कंपनी के वर्कर्स को किराए का पेमेंट नहीं करने का निर्देश दिया है। इसकी वजह कंपनी से कई वर्कर्स को निकाले जाने पर हो सकने वाले संभावित केस को बताया जा रहा है। साथ ही कंपनी अपने ऑफिस के लिए लीज़ एग्रीमेंट पर भी फिर से समझौते की कोशिश में लगी हुई है।