बैंकरप्सी से दूर, फिर भी काफी काम की ज़रूरत
एक यूज़र के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन ने जानकारी दी कि ट्विटर अभी बैंकरप्सी (दिवालियापन) से दूर है, पर फिर भी इस पर अभी भी काफी काम की ज़रूरत है।
Twitter पर नया फीचर लॉन्च होते ही Elon Musk ने की चेंज की बात, यूज़र्स से मांगी राय
अभी भी सिक्योर नहीं है Twitter
एलन ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि ट्विटर अभी भी सिक्योर नहीं है। यूज़र ने अपने ट्वीट में बताया कि एलन ने एक पॉडकास्ट पर कि अब ट्विटर के खर्चे कंट्रोल में आ चुके हैं। इसी बात पर एलन ने कहा कि ट्विटर अभी भी सिक्योर नहीं है। दरअसल एलन के ट्विटर खरीदने के बाद कई एडवर्टाइज़र्स ने ट्विटर पर Ads देना बंद कर दिया था, जिससे ट्विटर को फाइनेंशियली नुकसान भी हुआ था। हालांकि अब कई एडवर्टाइज़र्स ट्विटर पर वापस आ गए हैं और ट्विटर का रेवेन्यू भी कुछ बढ़ा है, पर एलन के मुताबिक अभी भी इस पर काफी काम करने की ज़रूरत है।