Elon Musk ने उठाए सुरक्षा से जुड़े सवाल
एपल के इस फैसले को लेकर X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। अगर एपल अपनी डिवाइस में ChatGPT सपोर्ट देता है तो वह अपनी कंपनी में एपल की डिवाइसेज (आइफोन, आइमैक, आइपैड आदि) पर प्रतिबंध लगा देंगे। मस्क के मुताबिक ChatGPT के साथ कोई प्राइवेसी और सिक्योरिटी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके ऑफिस में आने वाले सभी विजिटर्स की जांच होगी। अगर किसी के पास आइफोन या आइपैड मिलेगा तो उसे सिक्योरिटी गेट पर जमा कर दिया जाएगा।
डिवाइस के लिए AI की पांच श्रेणियां
Apple ने अपनी डिवाइस के लिए एआइ को पांच श्रेणियों में बांटा है, जिनमें पावरफुल, इंटिग्रेटेड, इंसुएटिव, पर्सनल और प्राइवेट शामिल हैं। एपल ने बताया कि आइओएस 18 के साथ एआइ जेनरेटिव राइटिंग टूल मिलेगा, जो किसी भी कंटेंट को संक्षेप में लिख सकता है। यह एपल डिवाइस के सभी ऐप को सपोर्ट करेगा। एपल के यूजर्स मैसेज, कीनोट, फ्रीफॉर्म और पेजेज में एआइ इमेज बना सकेंगे तथा इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
बेस्ट फोटो और वीडियो खुद चुनेगा AI
एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि एआइ को एपल डिवाइस में और बेहतर बनाने के लिए चैटजीपीटी की कंपनी ओपनएआइ के साथ साझेदारी की गई। एपल के एआइ को एपल इंटेलिजेंस नाम दिया गया है। इसका सपोर्ट फोटोज ऐप के लिए भी जारी किया गया है। फोटोज ऐप में एआइ बेस्ट फोटो और वीडियो को खुद सेलेक्ट कर सकता है तथा स्टोरीलाइन के साथ वीडियो बना सकता है।