विदेश

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने किया विवादित ट्वीट, बुजुर्ग सांसद को कहा- अरे तुम..

इस बार उन्‍होंने अमरीकी सांसद बर्नी सैंडर्स की ओर से किए गए ट्वीट पर तंज कसते हुए विवादित जवाब दिया है। 80 साल के बर्नी सैंडर्स ने ट्वीट किया था, ‘हम मांग करते हैं कि अमीर लोग अपने हिस्‍से का टैक्‍स चुकाएं। इस पर एलन मस्‍क ने जो जवाब दिया है, वह काफी चर्चा में है।
 

Nov 18, 2021 / 09:58 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने पोस्ट की वजह से उनकी चर्चा होती रहती है।
इस बार एलन मस्क अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्‍होंने अमरीकी सांसद बर्नी सैंडर्स की ओर से किए गए ट्वीट पर तंज कसते हुए विवादित जवाब दिया है। 80 साल के बर्नी सैंडर्स ने ट्वीट किया था, ‘हम मांग करते हैं कि अमीर लोग अपने हिस्‍से का टैक्‍स चुकाएं। इस पर एलन मस्‍क ने जो जवाब दिया है, वह काफी चर्चा में है।
यह भी पढ़ें
-

नदी के तल में पड़ी चट्टान में धंसी है 700 साल पुरानी तलवार, पुरातत्व विभाग भी हैरान

एलन मस्‍क ने लिखा, मैं भूल जाता हूं कि तुम अभी भी जिंदा हो। उन्‍होंने यह भी लिखा, बर्नी आप क्‍या चाहते हैं कि मैं अपने और शेयर बेच दूं। उनके इस ट्वीट के कारण वह परेशानी में फंसते दिखे. उनके इस ट्वीट के बाद बर्नी सैंडर्स की पूर्व कर्मचारी मेलिसा बर्न ने ट्विटर पर लिखा, टेस्‍ला मत खरीदिए। गाली देने वाले शख्‍स को इनाम मत दीजिये।
बता दें कि एलन मस्‍क ने इसी हफ्ते टैक्‍स चुकाने के लिए अपने 7 अरब डॉलर के शेयरों को बेच दिया है। शेयर बेचने से पहले उन्‍होंने एक ट्वीट करके पोल भी किया था। जिसमें उन्‍होंने लोगों से राय मांगी थी कि क्‍या उन्‍हें और शेयर बेच देने चाहिए?
यह भी पढ़ें
-

रिसर्च रिपोर्ट: कोरोना से जंग में मशरूम भी है मददगार, वैज्ञानिकों का दावा- इम्युनिटी बढ़ाने और एंटी वायरल में अच्छे नतीजे आए

एलन मस्‍क के फॉलोअर्स ने ट्विटर पर उनसे शेयर बेचने को कहा था। इसके बाद टेस्‍ला के शेयर के दाम घट गए, लेकिन वह अब भी ऊंचे दामों पर बने हुए हैं। एलन मस्‍क ने ट्विटर पर लिखा था, मैं कहीं से कैश, सैलरी या बोनस नहीं लेता हूं। मेरे पास सिर्फ शेयर हैं। ऐसे में टैक्‍स जमा करने का एक रास्‍ता इन्‍हें बेचना ही है।

Hindi News / world / टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने किया विवादित ट्वीट, बुजुर्ग सांसद को कहा- अरे तुम..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.