रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क और शिवोन ज़िलिस ने अप्रैल में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन दोनों ने मांग की थी कि बच्चों के नाम के लास्ट में पिता और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। इसी याचिका के कारण एलन मस्क के जुड़वा बच्चों की बात बाहर आ गई। रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने एक महीने बाद मई में इस याचिका को मंजूरी दे दी है।
कौन हैं शिवोन ज़िलिस
शिवोन जिलिस टेस्ला की शीर्ष अधिकारी और न्यूरालिंक की डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन ऐंड स्पेशळ प्रोजेक्ट्स हैं। न्यूरालिंक की स्थापना एलन मस्क ने 2016 में की है और वह इसके चेयरमैन भी हैं। लिंक्ड इन में उनकी प्रोफाइल के अनुसार 36 साल की जिलिस का जन्म कनाडा में हुआ है और उन्होंने इकनॉमिक्स और फिलॉसॉफी की पढ़ाई येल विश्वविद्यालय से की है। वहीं वह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में बोर्ड मेंबर में भी रह चुकी हैं।
9 बच्चों के पिता बने एलन मस्क
शिवोन ज़िलिस के साथ जुड़वा बच्चों की खबर आने के बाद एलन मस्क 9 बच्चों के पिता बन गए हैं। मस्क के 2 बच्चे कनाडाई सिंगर ‘ग्राइम्स’ और 5 बच्चे उनकी पूर्व पत्नी कनाडाई लेखिका ‘जस्टिन विल्सन’ के साथ हुए हैं।
यह भी पढ़ें