अन्य कंपनियों का भी योगदान
मस्क की संपत्ति में उनकी अन्य कंपनियों का भी बड़ा योगदान है। उनकी एआइ कंपनी में 60 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 50 अरब डॉलर है। इसके अलावा स्पेस एक्स में उनकी 42 फीसदी हिस्सेदारी, जिसकी वैल्यू 210 अरब डॉलर है। सभी की वैल्यू बढ़ी है।गिर गई अडाणी-अंबानी की रैंकिंग
इस लिस्ट में दुनिया के 100 अमीर लोगों की रैंकिंग दी गई है। जिसमें 18वें नंबर पर मुकेश अंबानी हैं। इनकी 2023 में रैंकिंग टॉप 10 में थी, इन्हें 8 नंबरों को नुकसान हुआ है। वहीं पिछले साल 17वें नंबर पर रहने वाले गौतम अडाणी को भी 10 नंबर का नुकसान हुआ है। इनकी 2024 में रैंकिंग 27 है। ये भी पढ़ें- ‘अमेरिका से तेज तो इंडिया के चुनाव नतीजे’, भारत पर फिदा हुए एलन मस्क ने क्या कह डाला ये भी पढ़ें- चमत्कार! चर्च में ‘लाइव’ हुए भगवान ईसा मसीह, 100 भाषाओं में सुनेंगे कंफेशन, वीडियो भी जारी