क्या कहा एलन ने?
एलन ने योएल के एक पुराने ट्वीट को देखने के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट्स के ज़रिए योएल पर निशाना साधा। एलन ने योएल पर उनकी पीएचडी थीसिस में बच्चों के अडल्ट इंटरनेट सर्विसेज़ पर एक्सेस होने के समर्थन में बहस करने का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही एलन ने अपने ट्वीट में योएल के 2016 में अमरीका (United States of America) की पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) यूनिवर्सिटी में लिखे गए निबंध के एक हिस्से की फोटो भी शेयर की। एलन ने योएल पर चाइल्ड सेक्सयुअलाईज़ेशन का समर्थन करने का भी आरोप लगाया।
यूरोपीय यूनियन ने लिया बड़ा फैसला, ईरान के खिलाफ लगाए जाएंगे कड़े प्रतिबंध
योएल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
एलन के इस हमले पर योएल ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि योएल ने एलन से 27 अक्टूबर को हुई मीटिंग के बाद ही कंपनी छोड़ दी थी। रिपोर्ट के अनुसार एलन से कुछ मुद्दों पर बहस होने के बाद योएल ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था।