“क्या डोनाल्ड ट्रम्प की होनी चाहिए वापसी?”
एलन ने ट्विटर पर एक पोल शेयर करते हुए यूज़र्स से सवाल पूछा कि क्या ट्विटर पर अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की वापसी होनी चाहिए। एलन के इस पोल पर करीब 7 घंटे में ही 68 लाख से ज़्यादा वोट आ गए और ढेरों रिप्लाईस भी। मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद ज़्यादातर लोगों ने इस पोल में नहीं (ट्रम्प की वापसी के खिलाफ) के लिए वोट दिया।
अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात, द्विपक्षीय वार्ता पर हुई चर्चा
क्यों लगा ट्रम्प पर प्रतिबंध?
दरअसल पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प पर पिछले साल राष्ट्रपति रहते हुए जनवरी में अमरीकी राजधानी वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में कैपिटल बिल्डिंग (Capital Building) में हुए दंगों को भड़काने का आरोप लगा था। ट्रम्प ने इस दौरान कई भड़काऊ ट्वीट्स किए थे। इतना ही नहीं, इससे पहले भी ट्रम्प कई भड़काऊ और आपत्तिजनक ट्वीट्स करके चर्चा में रहते थे। पर कैपिटल बिल्डिंग दंगों के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट प्रतिबंधित कर दिया। इतना ही नहीं, दूसरी कई वेबसाइट्स ने भी ट्रम्प को प्रतिबंधित कर दिया।