मिलेगा ये फायदा
ग्रोक के बाद अब X यूजर्स फ्री में हर दो घंटे में 10 पोस्ट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें सशुल्क सदस्यता में अपग्रेड करने के लिए कहा जाएगा। वे प्रतिदिन 3 फोटो का विश्लेषण भी कर सकते हैं।Meta औऱ OpenAI को कड़ी टक्कर
मस्क की यह घोषणा प्रतिद्वंद्वी कंपनियों मेटा और ओपनएआइ द्वाना अपने-अपने चैटबॉट्स के लिए नए यूजर्स की संख्या का दावा करने के बाद की गई है। 6 दिसंबर को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने लामा एआइ मॉडल का नया संस्करण लॉन्च करते हुए कहा था कि मेटा एआइ के 60 करोड़ सक्रिय यूजर हैं। जबकि 5 दिसंबर को ओपनएआइ के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 30 करोड़ यूजर बताए थे। ये भी पढ़ें- अमेरिकी सीनेटर कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज़ ये भी पढ़ें- इस मुस्लिम देश में जाने वाले भारतीयों के लिए भारत ने जारी की एडवाइजरी, गृहयुद्ध से खतरनाक हो गए हालात