विदेश

Elon Musk 12 Children: एलन मस्क ने अब तक पैदा किए 12 बच्चे, अभी और करेंगे, आखिर क्या है उनकी थ्योरी

Elon Musk 12 Children: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk ) के बारहवां बच्चा पैदा होने के कारण वे लाइमलाइट में ​हैं।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 04:42 pm

M I Zahir

Elon Musk 12 Children

Elon Musk 12 Children : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk ) बच्चे पैदा करने के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव को पीछे छोड़ दिया है। ध्यान रहे कि लालूप्रसाद यादव के 9 बच्चे हैं । एलन मस्क बारहवां बच्चा होने पर सुर्खियों में बने हुए हैं।
अधिक बच्चे पैदा करने के बारे में उनकी अपनी एक थ्योरी है। वह हमेशा ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहते रहे हैं और हाल ही में एक और स्वस्थ शिशु उनसे पैदा हुआ है। एलन मस्क अपने 12वें बच्चे का स्वागत करते हुए कहते हैं कि न्यूरालिंक की एंप्लॉयी शिवोन जिलिस ( Shivon Zilis ) के साथ पैदा हुआ नया बच्चा कोई ‘सीक्रेट’ नहीं था।

अधिक बच्चे पैदा करने के हिमायती

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और जिलिस की यह तीसरी संतान है। इससे पहले जिलिस ने जुड़वा बच्चे पैदा किए थे। जिलिस न्यूरालिंक (Neuralink) में ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं। मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ( Justin) से पांच बच्चे हैं और कनाडा मूल की एक संगीतकार ग्राइम्स ( Grimes) से उन्हें तीन बच्चे हैं। ऐसा क्यों है कि मस्क अधिक बच्चे पैदा करने के हिमायती हैं। क्या तर्क देते हैं एलन मस्क आइए जानें।

मस्क के स्क्विड गेम को अभी भी जरूरत

मस्क के मुताबिक धरती पर अभी भी कम लोग हैं और यह बहुत बड़ी समस्या है। एलन मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल ( Wall street journal) के एक कार्यक्रम में अपने टेस्ला बॉट जोकि एक तरह का एंड्रॉइड है,इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि केवल एक बॉट सेना ही बिना आराम, भोजन या शिकायत के काम करने के इच्छुक मजदूरों की कॉर्पोरेट आवश्यकता को पूरा कर सकती है, लेकिन जब तक बॉट चालू नहीं हो जाते, तब तक मस्क के स्क्विड गेम को अभी भी मांस और खून वाले श्रमिकों (यानी इंसानों) की जरूरत है।? एलन मस्क ने कहा, मैं इस पर और कितना जोर दूं कि धरती पर पर्याप्त लोग नहीं हैं, सभ्यता के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक कम जन्म दर है।
Israel-Hamas War: गाजा में अकाल की दस्तक, एक लाख बच्चों समेत 5 लाख लोग भुखमरी के शिकार, सामने आई यह डरा देने वाली रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Israel-Hamas War: फिलिस्तीन पर ओवैसी के बयान पर पाकिस्तान का आया यह रिएक्शन

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Elon Musk 12 Children: एलन मस्क ने अब तक पैदा किए 12 बच्चे, अभी और करेंगे, आखिर क्या है उनकी थ्योरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.