20-30 रुपए में हो रहा फोन चार्ज
हालांकि गांव के कई व्यापारी अब सोलर पैनल (Solar Panel) बेचने का काम शुरू कर रहे हैं और मुंहमांगी कीमत पर गांव वालों को बेच रहे हैं। आलम ये है कि लोग अपने मोबाइल फोन को 20-30 रुपये में चार्ज कराते हैं, जिससे सोलर पैनल रखने वालों को फायदा पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ करेंगे मीटिंग
वहीं पाकिस्तान में बिजली की किल्लत को (Electricity shortage in Pakistan) लेकर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ हाईलेवल मीटिंग करने वाले हैं। मंगलवार को होने जा रही इस मीटिंग में देश के सामने खड़ी हुई इस बिजली समस्या के कारण और निवारण पर चर्चा होगी। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) को बिजली प्रभाग लोड-शेडिंग के संबंध में वर्तमान हालातों पर जानकारी देगा। बता दें कि इससे पहले, कराची (Karachi) के कई इलाकों में बढ़ते तापमान और लंबे समय तक बिजली कटौती ने शहर के निवासियों का जीवन बद से बदतर बना दिया था।
बिजली किल्लत के क्या है कारण?
पाकिस्तान की शहबाज सरकार बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों का बकाया भुगतान नहीं कर पाई है। बीते पिछले हफ्ते बिजली आपूर्ति कंपनी के-इलेक्ट्रिक ने सिंध सरकार के विभागों को अरबों रुपये की बकाया राशि पर बिजली आपूर्ति बंद करने की कड़ी चेतावनी जारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक सिंध सरकार और कराची जल और सीवरेज बोर्ड (KWSB) ने जनवरी से के-इलेक्ट्रिक को कोई भुगतान नहीं किया है।
सरकार को 5-5 लेटर भी भेजे
बकाया राशि का भुगतान न करने से के-इलेक्ट्रिक के लिए वित्तीय संकट पैदा हो गया है, जिससे नेटवर्क रखरखाव में बड़ी मुश्किलें पैदा हो रही हैं। इस महीने के शुरुआत में, के-इलेक्ट्रिक ने सरकार से बकाया राशि के तत्काल भुगतान की याद दिलाने के लिए पांच लेटर भी भेजे थे। तब के-इलेक्ट्रिक ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान जल्द नहीं किया गया, तो नेटवर्क विफल हो सकता है, जिससे इतनी भीषण गर्मी के दौरान भी पाकिस्तान में शहरों की जनता को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।