जान के साथ माल का भी नुकसान
तुर्की और सीरिया में आए इन भूकंपों की वजह से जान का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही माल का भारी नुकसान हुआ है। तुर्की में हुए नुकसान की जानकारी तो पहले ही सामने आ चुकी है। इन भूकंपों की वजह से सीरिया में हुए नुकसान की जानकारी भी अब सामने आ गई है। सीरिया अर्थक्वेक रिकवरी नीड्स असेसमेंट (Syria Earthquake Recovery Needs Assessment – SERNA) के अनुसार सीरिया को 6 फरवरी, 2023 के दिन आए दोनों भूकंपों की वजह से करीब 9 बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 73 हज़ार 914 करोड़ रुपये है। ये आँकड़े वर्ल्ड बैंक (World bank) की पुष्टि के बाद सामने आए हैं।
भरपाई का खर्चा नुकसान से भी ज़्यादा
सीरिया अर्थक्वेक रिकवरी नीड्स असेसमेंट के अनुसार सीरिया में आए दोनों भूकंपों से हुए नुकसान की भरपाई का खर्चा नुकसान से भी ज़्यादा है। वर्ल्ड बैंक की पुष्टि के बाद सामने आए आँकड़ों के अनुसार सीरिया में 6 फरवरी, 2023 के दिन आए दोनों भूकंपों की वजह से हुए नुकसान की भरपाई का खर्चा करीब 15 बिलियन डॉलर्स है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू लगभग 1 लाख 23,186 करोड़ रुपये है।