फिलीपींस में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र फिलीपींस के नागा में रहा। ये भूकंप रात को साढ़े 12 बजे आया। जब लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे। झटकों के साथ लोगों की घबराहट के साथ नींद खुली और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
साइप्रस (Earthquake in Cyprus) में ये भूकंप यहां के लिमासोल में सुबर साढ़े 7 बजे आया। जो साइप्रस से 25 किमी की दूरी पर है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 की रही। इसका केंद्र 60 किमी की गहराई में आंका गया।
ये भी पढ़ें- 7.1 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप से कांपी धरती, सुनामी का अलर्ट जारी ये भी पढ़ें- भीषण भूकंप से कांप गई 4 देशों की धरती, इतनी रही तीव्रता ये भी पढें- इतने भूकंप क्यों आ रहे हैं?
ये भी पढ़ें- भूकंप के बाद क्यों आती है सुनामी?