कितनी रही गहराई?
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने अलास्का प्रायद्वीप में आए इस भूकंप की पुष्टि की। इस भूकंप की गहराई 32.6 किलोमीटर रही।
नुकसान की जानकारी अभी नहीं
अलास्का प्रायद्वीप में आया भूकंप कोई मामूली झटका नहीं, बल्कि काफी जोरदार झटका था। ऐसे में नुकसान की संभावना भी जताई जा रही है। इस भूकंप से आस-पास के इलाकों में इमारतें भी कांप उठी। हालांकि इस बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
अफगानिस्तान में भीषण सूखा, पशुपालकों के साथ उनके जानवरों के भी हाल बेहाल
सुनामी अलर्ट हुआ जारी अलास्का प्रायद्वीप में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप की वजह से अलास्का राज्य में ही आस-पास के इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया। संबंधित एजेंसी इस पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले करीब एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है। वहीं कोस्टल इलाकों में भूकंप आने से सुनामी की संभावना भी रहती है।