कितनी रही गहराई?
रिपोर्ट के अनुसार न्यू कैलेडोनिया के साउथईस्ट में ही लॉयल्टी आइलैंड्स के पास पैसिफिक ओशन में आज आए भूकंप की गहराई करीब 36 किलोमीटर रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज शनिवार, 20 मई को सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर आया।
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की के साथ मीटिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली मुलाकात
सुनामी की बढ़ी आशंका न्यू कैलेडोनिया के साउथईस्ट में ही लॉयल्टी आइलैंड्स के पास पैसिफिक ओशन में दो दिन में दो बड़े भूकंपों के आने की वजह से सुनामी की आशंका बढ़ गई है। हालांकि पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इस बात की जानकारी दी है कि अगर सुनामी आती है तो इसकी लहरें 0.3 से कम हो सकती हैं। सुनामी की ये लहरें फिज़ी के आइलैंड्स (Islands of Fiji), किरिबाती (Kiribati), वानूआतू (Vanuatu) और वालिस एंड फ्यूचूना (Wallis and Futuna) तक पहुंच सकती हैं।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।