कितनी रही गहराई?
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार अटलांटिक महासागर में आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही। भूकंप एंटीगुआ एंड बारबूडा (Antigua and Barbuda) देश के कॉडरिंगटन (Codrington) शहर से 277 किलोमीटर नॉर्थ-नॉर्थईस्ट में आया।
रूस के खिलाफ यूक्रेन को मिली कामयाबी, एक रात में मार गिराए 26 ड्रोन्स
कांपी इमारतें अटलांटिक महासागर में आए इस भूकंप से नॉर्थ कैरिबिया में इमारतें कांप उठी। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ और माल का भी कुछ ज़्यादा नुकसान दर्ज नहीं किया गया। भूकंप का झटका आसपास के कई आइलैंड्स पर महसूस किया गया।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले करीब एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।