कितनी रही गहराई?
पनामा-कोलंबिया बॉर्डर पर आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही। भूकंप का केंद्र पनामा के प्यूर्टो ओबाल्डा (Puerto Obaldia) से करीब 41 किलोमीटर नॉर्थईस्ट रहा।
मची भगदड़
जानकारी के अनुसार डेरेन (Darien), पनामा (Panama), गुना याला (Guna Yala) और पश्चिमी पनामा (West Panama) में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। हालांकि भूकंप का झटका ऐसे इलाकों में महसूस किया गया जहाँ जनसंख्या ज़्यादा नहीं है, पर भूकंप की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई।
सूडान में हिंसा से हालात बदतर, अब तक 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित
जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
भूकंप के 10 मिनट बाद उसी जगह आफ्टरशॉक का महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.9 रही। जानकारी के अनुसार इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।