कितनी रही गहराई?
रिपोर्ट के अनुसार जावा आइलैंड में शुक्रवार की शाम आए भूकंप की गहराई 25 किलोमीटर रही। BMKG ने इस बात की जानकारी दी।
पीएम नरेंद्र मोदी और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फोन पर हुई बातचीत, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
क्या रही नुकसान की स्थिति? भूकंप के झटके से जावा आइलैंड के प्रभावित क्षेत्र में लोगों में हड़बड़ी ज़रूर मच गई। भूकंप की वजह से एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं भूकंप की वजह से 10 लोग घायल भी हो गए। कुछ घरों में हल्की दरारें, टिन शेड का गिरना जैसी चीज़ें देखी गई, पर ज़्यादा नुक़सान नहीं हुआ।
सुनामी का नहीं है खतरा
जावा आइलैंड में आए इस भूकंप की वजह से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इंडोनेशिया की डिज़ास्टर एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी।
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना
पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।