रॉयटर्स एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि बुधवार तड़के 6.1 तीव्रता के भूकंप ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को हिलाकर रख दिया है। भूकंप दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई पर आया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण कम 920 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, 650 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है मौत के आँकड़े इससे अधिक हो सकते हैं। जिन इलाकों को भूकंप ने दहला दिया है उन इलाकों में लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण कम 920 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, 650 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है मौत के आँकड़े इससे अधिक हो सकते हैं। जिन इलाकों को भूकंप ने दहला दिया है उन इलाकों में लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि वर्तमान में तालिबान का शासन है। इस घटना पर तालिबान कार्यकारी के डिप्टी बी बी करीमी ने ट्वीट कर लिखा, “हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि वो तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू करें।”
वहीं, सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया, “दुर्भाग्य से, कल रात Paktika प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए।”
इस हादसे पर तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख, मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि ‘मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ब्रीफ़ जारी करेंगे।’
वहीं, सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया, “दुर्भाग्य से, कल रात Paktika प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए।”
इस हादसे पर तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख, मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि ‘मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ब्रीफ़ जारी करेंगे।’
यह भी पढ़ें