विदेश

निकारागुआ में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता

Nicaragua Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। आज निकारागुआ में भूकंप का मामला सामने आया।

Feb 25, 2024 / 10:18 am

Tanay Mishra

Earthquake in Greece

दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं और वो भी तेज़ी से। कहीं न कहीं हर दिन भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं। आज, रविवार, 25 फरवरी को आए भूकंपों में निकारागुआ (Nicaragua) में आया भूकंप भी शामिल है जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 रही। निकारागुआ में भूकंप आज अल रियलेजो (El Realejo) से 8 किलोमीटर वेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार निकारागुआ में आज तड़के सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर भूकंप आया।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

निकारागुआ में आज आए इस भूकंप की गहराई 83.8 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1761515312284139748?ref_src=twsrc%5Etfw


नहीं हुआ नुकसान

निकारागुआ में आज आए इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में लोगों को झटका ज़रूर महसूस हुआ पर इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप के मामलों का बढ़ना है गंभीर

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना गंभीर है।

यह भी पढ़ें

निक्की हेली को उनके ही घर में दी डोनाल्ड ट्रंप ने मात



Hindi News / world / निकारागुआ में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.