विदेश

साउथ पैसिफिक ओशन में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 की तीव्रता

Earthquake In South Pacific Ocean: साउथ पैसिफिक ओशन में आज भूकंप का मामला सामने आया है।

Jan 11, 2024 / 02:13 pm

Tanay Mishra

Earthquake in Guam

दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई भी दिन नहीं रहता जब भूकंप के मामले सामने न आएं। हर दिन एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। आज भी भूकंप के कई मामले सामने आएं और साउथ पैसिफिक ओशन (South Pacific Ocean) में आया भूकंप भी शामिल है। साउथ पैसिफिक ओशन में यह भूकंप आज, गुरुवार, 11 जनवरी को आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर आया।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

साउथ पैसिफिक ओशन में आए आज आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1745313584501166157?ref_src=twsrc%5Etfw


नहीं हुआ नुकसान

साउथ पैसिफिक ओशन में आज आए भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ।

सुनामी का नहीं है खतरा

साउथ पैसिफिक ओशन में आज आए भूकंप से सुनामी का खतरा भी नहीं है।

भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंता का विषय

दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें

पापुआ न्यू गिनी में दंगे और लूटपाट, 15 लोगों की मौत



Hindi News / world / साउथ पैसिफिक ओशन में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 की तीव्रता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.