विदेश

फिलीपींस में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.8 की तीव्रता

Earthquake In Philippines: दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामलों के बीच आज एक बार फिर फिलीपींस में भूकंप आया। फिलीपींस में कुछ दिन पहले भी भूकंप आया था।

Nov 23, 2023 / 12:35 pm

Tanay Mishra

Earthquake in Guam

दुनियाभर में भूकंप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में काफी इजाफा हुआ है और हर दिन दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर एक से ज़्यादा भूकंप आते हैं। आज, गुरुवार, 23 नवंबर को अब तक भूकंप के एक से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इनमें फिलीपींस (Philippines) में आया भूकंप भी शामिल है। फिलीपींस में आज आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 रही। यह भूकंप फिलीपींस के बुरियास (Burias) आइलैंड से 29 किलोमीटर साउथवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी फिलीपींस में आए इस भूकंप की पुष्टि की। फिलीपींस में 20 नवंबर को भी भूकंप आया था।


कितनी रही भूकंप की गहराई?

फिलीपींस में आज आए इस भूकंप की गहराई करीब 79.9 किलोमीटर रही।

https://twitter.com/WorldEQLocator/status/1727557320698433551?ref_src=twsrc%5Etfw


नहीं हुआ नुकसान, लोगों को झटका हुआ महसूस

फिलीपींस में आज आए इस भूकंप से नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि भूकंप का प्रभाव जिस क्षेत्र में हुआ, वहाँ लोगों को झटका ज़रूर महसूस हुआ।

चिंताजनक है भूकंप के मामलों में इजाफा

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप, पिछले महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप और इस महीने 3 नवंबर को नेपाल (Nepal) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली महिला शानी गाबे की हुई मौत, हमास के हमले के बाद से थी लापता

Hindi News / World / फिलीपींस में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.8 की तीव्रता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.