scriptचीन में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 तीव्रता | Earthquake of magnitude 4.6 strikes southern Xinjiang of China | Patrika News
विदेश

चीन में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 तीव्रता

Earthquake In China: भूकंप के मामलों में दुनियाभर में कोई राहत नहीं मिल रही है। हर दिन भूकंप के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। आज चीन में भूकंप आया।

Oct 31, 2023 / 12:42 pm

Tanay Mishra

earthquake-.jpg

Earthquake in Greece

दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है। दुनिया में हैट दिन अलग-अलग जगहों पर भूकंप आ रहे हैं और वो भी एक दिन में एक से ज़्यादा। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और भूकंप जुड़ गया है। आज मंगलवार, 31 अक्टूबर को चीन (China) में भूकंप आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। यह भूकंप साउथर्न ज़िनज़िआंग (Xinjiang) में आया।

https://twitter.com/hashtag/earthquake?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


चीन में आए भूकंप की कितनी रही गहराई?

चीन के साउथर्न ज़िनज़िआंग में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

नहीं हुआ नुकसान

चीन के साउथर्न ज़िनज़िआंग में आज आए इस भूकंप की वजह से किसी भी नुकसान की खबर सामें नहीं आई है। हालांकि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में लोगों को झटका ज़रूर महसूस हुआ।

चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़ना

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। पिछले महीने 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप और इस महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

भारतीय मूल के शख्स ने यूके में की भारतीय मूल की महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार



Hindi News / world / चीन में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो